समस्तीपुर : जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत भिरहा पूरब पंचायत के शाहपुर गांव में पिछले गुरुवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने एक 16 वर्षीय युवक पर चाकू मारकर जानलेवा हमला किया था. जिससे युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया था. जख्मी युवक की पहचान थाना क्षेत्र के कोलहट्टा गोनवारा निवासी सुधीर पासवान के 16 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई थी.
आनन-फानन में आसपास के लोगों ने उसे ईलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल रोसड़ा में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं 6 दिनों तक इलाज के बाद इलाज के क्रम में ही युवक की मौत हो गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अपराधियों ने युवक के पेट के पास चाकू से वार किया था.चाकू से कई बार हमला किए जाने को लेकर उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी. वहीं इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों को खदेड़ दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने एक को दबोच लिया था, जबकि बाइक सवार अन्य तीन अपराधी बाइक छोड़ मौके से फरार होने में सफल रहे थे.
ग्रामीणों ने धराये अपराधी को अपने कब्जे में लेकर बंधक बना लिया. वहीं इस घटना सूचना पर पहुंची रोसड़ा पुलिस धराये बदमाश को ग्रामीणों से अपने कब्जे में लेकर जेल भेज दिया था. बता दें कि 6 दिनों तक इलाजरत रहने के बाद बाद भी घायल युवक जिंदगी की जंग हार गए. वहीं युवक का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया, परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं शव को देखने आसपास के सैकड़ों लोग पहुंचे हैं.