अजमेर : राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के अंतर्गत अंत्योदय कल्याण समारोह का अजमेर में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी पहुंची थी. भाजपा नेताओं की ओर से दिया कुमारी का स्वागत भी किया गया. इस दौरान दिया कुमारी की ओर से लाभार्थियों को लाभाविन्त भी दिया गया. इस मौके पर दिया कुमारी ने कहा कि पिछले 5 साल राजस्थान पीछे चला गया था.लेकिन एक साल में जो काम हुआ अब राजस्थान पीछे नहीं है.
दिया कुमारी ने कहा कि सप्ताह भर का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं. जिसमें आज गरीब कल्याण की कई योजनाओं का मुख्यमंत्री द्वारा शुभारंभ भरतपुर में किया गया है. 31 तारीख तक यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. अलग-अलग विभागों के यह कार्यक्रम हो रहे हैं. विभागों के महत्वपूर्ण काम और योजना डायरेक्ट लाभार्थियों तक पहुंचने का काम किया जा रहा है.हर जिलों में भी यह कार्यक्रम हो रहे हैं.गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि राजस्थान स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया जा रहा है.
7 दिन का कार्यक्रम पहली बार नहीं किया किसी भी सरकार ने हमारी सरकार कर रही है यह बहुत खुशी की बात है. दिया कुमारी ने संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान विरो और वीरांगनाओं की धरती है. शौर्य और बलिदान की धरती है. पूरे विश्व में राजस्थान की संस्कृति और विरासत का गुणगान किया जाता है. हम सबको गर्व है कि हम सब राजस्थानी हैं. राजस्थान को एक नई दिशा मिली है.
दिया कुमारी ने कहा कि 2023 में जैसे ही सरकार आई उस समय से अभी तक हर जनप्रतिनिधि सरकार के एमएलए, मंत्री हर व्यक्ति मिलकर राजस्थान को आगे ले जाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन राजस्थान किसी कारण से 5 साल पीछे चला गया था. लेकिन अब 1 साल में धरातल पर जो काम किया गया है, राजस्थान अब पीछे नहीं है. डबल इंजन की सरकार है. कोई भी रुकावट हमारे सामने नहीं आने वाली और ना हम आने देंगे.