अजमेर: ई-रिक्शा चोरी के आरोपी हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा, ई-रिक्शा बरामद

अजमेर : जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने क्रिश्चियनगंज थाने के हिस्ट्रीशीटर को ई-रिक्शा चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उसे पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे में ही दबोच लिया. साथ ही उसके कब्जे से पुलिस ने चोरी किया हुआ ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया है.

सीआई दिनेश कुमार चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित सेन्ट स्टीफन स्कूल के निकट पंचशील नगर निवासी सद्दाम (29) पुत्र गोमा चीता है. जिससे अन्य वाहनचोरी की वारदातों के संबंध में भी गहनता से पूछताछ की जा रही है. उससे और भी वारदात खुलने की उम्मीद है.

 

सीआई चौधरी ने बताया कि मामले में परिवादी भगवानगंज पुरानी चौकी के सामने रामगंज निवासी राजपाल पुत्र राजकमल है. उसने 25 मार्च को दी रिपोर्ट में बताया कि वह ई-रिक्शा ड्राइवर है. उसने 18 मार्च को करीब 11 बजे नगर निगम के सामने अपना ई-रिक्शा खड़ा किया था. वह करीब 1 बजे लौटकर आया तो उसका ई-रिक्शा नहीं था. उसके संबंध में पूछताछ करने पर कुछ पता नहीं चला. उसे कोई चोरी कर ले गया. उक्त रिपोर्ट पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया.

सीआई चौधरी ने बताया कि एएसआई मनीराम के नेतृत्व में टीम बनाकर जांच की गई. घटना के समय के मौके पर व आसपास के मार्ग पर लगे CCTV कैमरों के फुटेज को चेक किया गया. जिसमें आरोपी का फुटेज मिल गया. जिसके आधार पर आरोपित की पहचान कर उसे डिटेन किया गया. पूछताछ करने पर उसने चोरी की वारदात को कबूल कर लिया. उसकी निशानदेही से ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया.

 

सीआई चौधरी ने बताया कि आरोपित सद्दाम स्मैक पीने का आदी है. वह अपने नशे की पूर्ति करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता है. वह क्रिश्चियनगंज पुलिस थाना का हिस्ट्रीशीटर भी है. उसके खिलाफ पूर्व में चोरी, नकबजनी, डकैती का प्रयास, मारपीट आदि के करीब 26 मुकदमे क्रिश्चियनगंज, आदर्श नगर, रामगंज, गेगल, सेन्दड़ा आदि थानों में दर्ज हैं.

Advertisements
Advertisement