एक तरफ संतों के चरणों में जीतू पटवारी, दूसरी तरफ ‘सांड’ कह रहे विधायक राजेंद्र सिंह

मैहर  : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मैहर स्थित मेरे राम पौड़ी धाम आश्रम पहुंचे जहां के पीठाधीश्वर संत सूरज शरण शुक्ला जी महाराज का और ओम शास्त्री जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया ज्ञात हो कि मेरे राम पौड़ी धाम एक सिद्धाश्रम है जहां पूरे भारतवर्ष से राजनीतिक दल के लोग फिल्म जगत के लोग क्रिकेट जगत के लोग सहित लाखों भक्त जुड़े हुए हैं.

Advertisement

यह धाम अपनी मनोकामना पूर्ण और चमत्कारिक शक्तियों के लिए जाना जाता है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मठ मंदिरों साधु संतों की शरण में है वहीं दूसरी तरफ विंध्य के कद्दावर कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक राजेंद्र सिंह साधु संतों को सांड कहके संबोधित कर रहे है.

ऐसे में कांग्रेस जनता के बीच कैसे पहुंच पाएगी जनता भ्रम में आ जाती है कि आखिर कांग्रेस का एजेंडा क्या है करना क्या चाहती है ऐसी वाणी बोलकर कही लोग कांग्रेस को गर्त में डालकर कोई नया दामन थामने के जुगत में तो नहीं.

मामला जो भी हो ये कांग्रेस का अंदरूनी मामला है लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एकबार फिर यह संदेश देने का प्रयत्न किया है कि बिना ईश्वर की शरण गए साधु संतों के आशीष लिए बिना न उनका उद्धार नही होगा. जीतू पटवारी आज पोड़ी धाम पहुंचकर प्रभु श्रीराम के दर्शन पूजन कर पीठाधीश्वर श्री सूरज शरण शुक्ला जी महराज से आशीर्वाद ले उपस्थित जनों से मुलाकात की.

Advertisements