अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (Adani Energy) ने गुरुवार को REC पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड से इंट्रास्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम स्कीम डेवलपमेंट के लिए महान ट्रांसमिशन लिमिटेड के अधिग्रहण का ऐलान किया.
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक MTL मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के महान में अदाणी पावर लिमिटेड की 1,600 मेगावॉट यूनिट्स से 1,230 मेगावॉट बिजली ट्रांसमिट करेगा और राज्य ग्रिड में फीड करेगा.
10 रुपये/ शेयर की फेस वैल्यू पर अधिग्रहण
फाइलिंग में कहा गया है कि ये अधिग्रहण AESL की रणनीति को आगे बढ़ाने की दिशा में कदम है. इससे कंपनी ऑर्गेनिक और इन-ऑर्गेनिक अवसरों के जरिए अपने शेयरधारकों के लिए वैल्यू बढ़ाएगी. महान ट्रांसमिशन के इक्विटी शेयरों का 10 रुपये/ शेयर की फेस वैल्यू पर अधिग्रहण किया जा रहा है.
टैरिफ पर आधारित बिडिंग फ्रेमवर्क के तहत अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने इस स्कीम में बोली जीती. RECPDCL बोली प्रक्रिया में कॉर्डिनेटर के तौर पर काम कर रही है. RECPDCL सरकारी कंपनी REC लिमिटेड की सब्सिडियरी है.
शेयर में बड़ा उछाल
अदाणी एनर्जी का शेयर 8% से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ. पिछले 12 महीनों में शेयर में 14% की गिरावट आई है और सालाना आधार पर 7% की तेजी आई है. दिन में अब तक कुल ट्रेडेड वॉल्यूम 30-दिन के औसत से 2.8 गुना ज्यादा रहा. रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 53 पर था.