बांग्लादेश में अदाणी की पावर जेनरेशन यूनिट से अब पूरी बिजली आपूर्ति फिर से शुरू हो गई है. बीते चार महीनों से बकाया भुगतान के कारण केवल आधी बिजली मिल रही थी. बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (BPDB) अब कंपनी को नियमित भुगतान कर रहा है.
BPDB के चेयरमैन रजाउल करीम ने हालांकि ये नहीं बताया कि कितनी राशि चुकाई गई है या पुराने बकाए का निपटारा हुआ है या नहीं. नवंबर में जहां बकाया राशि 850 मिलियन डॉलर थी, अब ये 800 मिलियन डॉलर रह गई है और उम्मीद है कि अगले 6 महीनों में पूरी तरह चुका दी जाएगी.
दो हफ्ते पहले बढ़ाई गई आपूर्ति
रजाउल करीम ने ब्लूमबर्ग को बताया, ‘हम अदाणी को नियमित भुगतान कर रहे हैं और अपनी जरूरत के अनुसार बिजली प्राप्त कर रहे हैं.’ BPDB के आंकड़ों के मुताबिक, अदाणी पावर ने दो हफ्ते पहले ही बिजली आपूर्ति बढ़ा दी थी.
अदाणी पावर ने इससे पहले नवंबर में झारखंड स्थित 1,600 मेगावाट के कोयला आधारित प्लांट से बिजली आपूर्ति आधी कर दी थी, क्योंकि भुगतान में देरी हो रही थी. अब पूरी आपूर्ति बहाल होने से गर्मियों के दौरान बांग्लादेश में बिजली कटौती से बचने में मदद मिलेगी.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, BPDB ने वित्तीय संकट को कम करने के लिए कंपनी के क्रेडिटर्स को गारंटी भी दी थी. बिजली आपूर्ति की बहाली को भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापारिक संबंधों को सुधारने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है.