मऊगंज हिंसा: आईजी गौरव राजपूत ने लिया घटना स्थल का जायजा, बढ़ाई गई सुरक्षा

मऊगंज : रीवा रेंज के आईजी गौरव राजपूत ने मऊगंज हिंसा प्रभावित गडरा गांव का दौरा किया और मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया. उन्होंने पुलिस जवान रामचरण गौतम को श्रद्धांजलि अर्पित की, जो इस घटना में वीरगति को प्राप्त हुए थे.

आईजी गौरव राजपूत ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि पुलिस टीम पूरी निष्ठा से काम कर रही थी, लेकिन यदि वह थोड़ी जल्दी पहुंच पाती, तो शायद इस घटना को टाला जा सकता था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने अब तक 38 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

ग्रामीणों को दिलाया भरोसा

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, लेकिन पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है. आईजी ने ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें आश्वस्त किया कि निर्दोष लोगों को किसी भी तरह से परेशान नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा, “हम केवल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं. स्थिति सामान्य होते ही पुलिस बल को हटा लिया जाएगा.”

 

आईजी ने इस हिंसा के कारणों की गहन जांच के निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने एसपी और अन्य अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए प्रशासन को पहले से सतर्क रहना होगा.

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, हालात नियंत्रण में

फिलहाल पूरे क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है. सुरक्षा के मद्देनजर गांव में लगातार गश्त की जा रही है. प्रशासन ग्रामीणों से लगातार संपर्क में है ताकि किसी भी तरह की अफवाह न फैले और भय का माहौल खत्म हो.

 

आईजी गौरव राजपूत ने कहा कि जल्द ही इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी और सभी पहलुओं की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और आम जनता को डरने की जरूरत नहीं है.

 

Advertisements
Advertisement