बिहार में जिस मंदिर में कन्हैया कुमार ने की थी नुक्कड़ सभा, उसका गंगाजल से कराया शुद्धिकरण

बिहार में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में वहां पर सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है. राजनीतिक दल अभी से अपने चुनावी मोड में आ गए हैं. कांग्रेस भी लोगों का दिल जीतने की मुहिम में लग गई है. इसी कोशिश में कांग्रेस के नेता कन्हैया कुमार इन दिनों राज्य में अपनी पदयात्रा निकाल रहे हैं. हालांकि उनकी पदयात्रा में तब विवाद पैदा हो गया जब सहरसा में एक मंदिर के प्रांगण में उनकी सभा के बाद उसका गंगाजल से शुद्धिकरण कराया गया.

Advertisement

कन्हैया कुमार की पदयात्रा पश्चिम चंपारण जिले के भितिहरवा से शुरू हुई थी. अपनी इस पदयात्रा के क्रम में वह गत मंगलवार की देर रात सहरसा जिले में पहुंचे. यहां पर उन्होंने एक दुर्गा मंदिर के प्रांगण में नुक्कड़ सभा की. लेकिन अब यह जानकारी सामने आ रही है कि स्थानीय लोगों ने उस मंदिर का गंगाजल से शुद्धिकरण कर दिया.

दुर्गा मंदिर के प्रांगण में की नुक्कड़ सभा

मिली खबर के अनुसार कन्हैया कुमार मंगलवार की देर रात सहरसा जिले के बनगांव पहुंचे थे. वहां उन्होंने बनगांव में स्थित माता दुर्गा मंदिर के प्रांगण में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. इस मौके पर स्थानीय लोगों के साथ कांग्रेस के भी कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

लेकिन गांव के ही कुछ युवकों को जब अगले दिन यानी बुधवार को पता चला कि कन्हैया कुमार ने यहां पर आकर नुक्कड़ सभा की थी तो उन्होंने न केवल भाषण स्थल को बल्कि मंदिर के पूरे प्रांगण को गंगाजल से साफ कर दिया.

क्यों कराया गंगाजल से शुद्धिकरण

बताया जा रहा है कि नगर पंचायत बनगांव वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमित चौधरी की अगुवाई में आनंद, विष्णु, सूरज, माखन, सरोज और कुछ अन्य युवकों ने इस मंदिर प्रांगण को गंगाजल से साफ किया. इनका कहना था कि कन्हैया कुमार ने देश के खिलाफ विवादित टिप्पणी की है. उनके ऊपर देशद्रोह का आरोप भी लग चुका है. कन्हैया कुमार लगातार देश और धार्मिक मुद्दों पर अपना विवादित बयान देते रहे हैं.

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने पश्चिमी चंपारण के भित्तिहरवा गांधी यात्रा से अपनी पदयात्रा की शुरुआत की थी. पदयात्रा की शुरुआत में ही बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्ण अल्लावरु के साथ प्रदेश कांग्रेस के अलावा कई नेता तथा कांग्रेस पार्टी के कई राष्ट्रीय स्तर के भी नेता शामिल हुए थे. इस पदयात्रा के जरिए कन्हैया युवाओं से जुड़े मुद्दे को उठा रहे हैं.

Advertisements