सिंगरौली : जिले के कुंदवार पुलिस चौकी क्षेत्र के लोहरा गांव में सार्वजनिक कुंए में गिरने से पांच वर्षीय मासूम बालक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि लोहरा निवासी पुष्पेंद्र सिंह गोंड पिता हरीशंकर गोड़ उम्र 5 साल अपने बड़े भाई के साथ घर से कुछ देर पहले बकरी चराने गया था.
Advertisement
बड़ा भाई दूसरी तरफ था, तभी खेलते-खेलते छोटा भाई कुएं की तरफ गया और उसमें गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. बड़े भाई ने जब छोटे भाई को नहीं देखा तो उसने शोर मचाया शोर सुनकर परिजन और आसपास के लोग पहुंचे और कुएं की तरफ देखा तो पुष्पेंद्र उतराता हुआ दिखा.
जब तक उसे कुएं से निकाला गया, तब तक काफी देर हो चुकी थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
Advertisements