शादी को सिर्फ एक साल हुआ था, फिर क्यों चुनी मौत? नवविवाहिता की आत्महत्या से सनसनी

सिंगरौली : जिले के सरई थाना क्षेत्र के खनुआ नया गांव में रहने वाली एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. नवविवाहिता द्वारा फांसी लगाकर जान दिए जाने के मामले में पुलिस जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को घर के लोग जब खेती किसानी के लिए खेत गये थे.

Advertisement

उसी समय नवविवाहिता प्रभा विश्वकर्मा पति विमल कुमार विश्वकर्मा 24 साल ने घर के कमरे में गई और फांसी लगाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि प्रभा का विवाह पिछले साल विमल के साथ हुआ था. नवविवाहिता ने किस कारण से यह आत्मघाती कदम उठाया पुलिस स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कह पा रही है.

पुलिस का कहना है कि मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया है. पति और परिजनों के बयान लेने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि महिला ने किस कारण से फांसी लगाई है.

Advertisements