उत्तर प्रदेश के कानपुर में पति, पत्नी और वो का ऐसा किस्सा देखने को मिला, जिसमें हैप्पी एंडिंग हुई. पत्नी थाने पहुंची और पत्नी के खिलाफ शिकायत दी. बोली- ये मुझसे मारपीट करते हैं, शराब पीते और इनका किसी दूसरी औरत से चक्कर भी है. पुलिस ने तब पति और पत्नी की काउंसिलिंग की. दोनों में सुलह करवाई. फिर दोनों को माला देकर कहा कि इसे एक दूसरे को पहनाओ और मिठाई करवाओ. माहौल ऐसा बना मानो थाने में शादी हो रही है.
यह मामला थाना स्वरूप नगर का है, जहां परिवार परामर्श केंद्र की ओर से पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद को सुलझाने के लिए प्रयास किए गए. सरोज नामक महिला ने अपने पति राजेश पर आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही वह शराब का सेवन करने लगे थे और मना करने पर मारपीट करते थे. इसके अलावा, राजेश का किसी अन्य महिला से चैट करना भी उनके बीच विवाद की बड़ी वजह बना. सरोज का कहना था कि इन परिस्थितियों के चलते वह दो साल पहले अपने मायके चली गई थी और अलग रहने लगी थी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
ऐसे हुई दोनों में सुलह
पति-पत्नी के विवाद को सुलझाने के लिए पुलिस ने दोनों को थाने बुलाकर काउंसलिंग कराई. थाना प्रभारी सूर्यबली पाण्डेय के अनुसार, परामर्श सत्र के दौरान दोनों पक्षों की बातें सुनी गईं और पति को समझाया गया कि यदि वह दोबारा शराब पीकर मारपीट करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस और काउंसलरों की समझाइश के बाद आखिरकार दोनों ने आपसी सहमति से सुलह कर ली.
रिश्ते की फिर से नई शुरुआत
समझौते के बाद थाने में ही दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाई गई और मिठाई खिलाकर खुशी-खुशी पुलिस ने फिर उन्हें विदा किया. पुलिस अधिकारियों ने इस पहल को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के स्थापना दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत पारिवारिक विवादों के समाधान का हिस्सा बताया. थाने में हुए इस समझौते के बाद सरोज और राजेश ने अपने रिश्ते को एक नया मौका देने का निर्णय लिया. पुलिस एवं परिवार परामर्श केंद्र की इस पहल से न केवल एक परिवार टूटने से बच गया, बल्कि दोनों पक्षों के बीच पुनः प्रेम और विश्वास बहाल हुआ.