उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती के कैथौली गांव की झाड़ियों में एक नर तेंदुए का शव पड़ा मिला। मसूर काटने व बकरी चराने गए कुछ ग्रामीणों ने शव देख इसकी सूचना सिरसिया पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस व वनकर्मियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.
सिरसिया क्षेत्र का कैथौली गांव पूर्वी सोहेलवा जंगल से सटा हुआ है. कैथौली के कुछ ग्रामीण मसूर काटने व बकरी चराने खेत गए थे, इस दौरान उन्हें किसी मृत जीव की गंध आई. इसपर ग्रामीणों ने जंगल से सटे झाड़ियों में जाकर देखा तो वहां एक तेंदुआ मृत पड़ा था। इसकी सूचना ग्रामीणों ने सिरसिया पुलिस व वन कार्यालय पूर्वी सोहेलवा के अधिकारियों को दी.
सूचना के बाद मौके पर प्रभारी निरीक्षक सिरसिया राज कुमार सरोज के साथ पहुंचे रेंजर अनिमेष वर्मा, वन रक्षक अखिलेश शर्मा, सुमित पांडेय व ज्वाला प्रसाद ने शव को देख बताया कि मृत तेंदुआ नर है, तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, इस बारे में रेंजर का कहना था कि शव करीब पांच दिन पुराना प्रतीत हो रहा है, इसकी मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा। मामले की जांच की जा रही है.