लड़के का लड़के से या लड़की का लड़की से अफेयर अब आम बात हो गया. देश में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं जहां समलैंगिक जोड़ों ने आपस में शादी रचाई है. इसी तरह का एक मामला अब राजस्थान के पाली से भी सामने आया है. यहां दो युवतियां थाने आ पहुंचीं. पुलिस वालों से कहने लगीं कि हम दोनों एक दूसरे से प्यार करती हैं. आपस में शादी करना चाहती हैं. पुलिस ने दोनों को फिर सखी केंद्र भेजा.
यहां दोनों युवतियों को 9 घंटे तक समझाया गया. पहले तो दोनों जिद पर अड़ी रहीं कि हम शादी करके ही रहेंगी. लेकिन बाद में दोनों मान गईं और शादी से इनकार कर दिया. मामला जैतपुर के रोहट इलाके का है. यहां 17 जून को सुबह 10 बजे थाने के अंदर दो युवतियां आईं. पुलिस वालों ने उनसे थाने आने का कारण पूछा. तो बोलीं कि हम बड़े साहब से मिलना चाहती हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
दोनों को फिर एसएचओ के सामने लाया गया. यहां उन्होंने एसएचओ के सामने तो बात रखी उसे सुनकर हर कोई दंग रह गया. युवतियों ने कहा कि दोनों एक दूसरे से प्यार करती हैं और जीवन भर साथ रहना चाहती हैं. इसलिए उनकी शादी करवा दी जाए. एसएचओ को लगा कि दोनों शायद मजाक कर रही हैं. लेकिन जब युवतियां शादी करने की जिद पर अड़ गईं तो एसएचओ ने उनसे विस्तार से पूरी बात जाननी चाही.
पांच साल से अफेयर
लड़कियों ने बताया कि दोनों पड़ोसी हैं. एक ही जाति की हैं और पांचवीं तक पढ़ी हैं. दोनों मवेशी चराने का काम करती हैं. दोनों साथ में मवेशी चराने जाती थी. पांच साल पहले दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया. घर वालों को जब दोनों के अफेयर की भनक लगी तो उन्हें डांट पिटी. दोनों को एक दूसरे से कई दिन तक मिलने नहीं दिया गया. ऐसे में किसी तरह एक दिन दोनों की आपस में बात हुई. तब उन्होंने तय किया कि वो इसके लिए पुलिस से मदद मांगेंगी. युवतियों का कहना था कि दोनों के घर वाले उनके प्यार को नहीं समझ रहे. लेकिन वो इस बात को अच्छे से जानती हैं कि दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रह सकतीं.
9 घंटे तक समझाया
उन्होंने दरोगा से कहा कि सर हम दोनों की शादी करवा दो प्लीज. इस पर दरोगा ने महिला पुलिसकर्मियों सहित दोनों लड़कियों को सखी केंद्र भेज दिया. सखी केन्द्र अधीक्षक ने देवी बामनिया बताया कि दोनों युवतियों के समलैंगिक रिश्ते का पाली में पहला मामला है. दोनों युवतियां बालिग हैं. उन्हें हमने 9 घंटे तक समझाया तो वे मान गईं. फिर कहा कि अब वो एक दूसरे से शादी नहीं करेंगे. इसके बाद उन्हें वापस घर भेज दिया गया.