राजगढ़ : जिले के सारंगपुर में एक बुलेट सवार व्यक्ति के साथ लूट की घटना सामने आई, जिसमें दो अज्ञात बदमाशों ने चाकू दिखाकर धमकाते हुए उसकी बुलेट बाइक, मोबाइल, नगदी और बैग छीन लिया. पीड़ित ने तुरंत पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए चार टीमें गठित कीं और पड़ताल शुरू कर दी.
जांच के दौरान पुलिस ने 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसी दौरान पुलिस को अहम सुराग मिला जब पचोर के पास एक पेट्रोल पंप पर लूट के मोबाइल से ट्रांजैक्शन हुआ. इस ट्रांजैक्शन के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में सफल रही.
सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर पुलिस ने बुलेट बाइक सहित चार आरोपियों को पकड़ लिया. इनके पास से एक बलेनो कार और चार बाइक भी बरामद की गई हैं. इस संबंध में सारंगपुर एसडीओपी अरविंद सिंह ने जानकारी दी कि गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों के पास से लूट का सामान बरामद कर लिया गया है.
हालांकि, इस मामले में अभी दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है.