श्योपुर: बिना रॉयल्टी गिट्टी का परिवहन कर रहे 5 डंपर जप्त, खनिज विभाग ने की कार्रवाई

श्योपुर: बीरपुर थाना क्षेत्र से खनिज विभाग ने पांच डंपरों को जप्त किया है. पांच डंपरों में अवैध गिट्टी भरी हुई थी.डंपर चालकों के पास कोई भी रॉयल्टी नहीं थी. खनिज विभाग ने पांचों डंपर चालकों के खिलाफ प्रकरण कायम कर लिया है.

Advertisement

डंपर चालकों के पास नहीं थी रॉयल्टी 

खनिज विभाग के अधिकारी के अनुसार लंबे समय से ग्रामीणों द्वारा शिकायत दर्ज कराई जा रही थी की बीरपुर क्षेत्र में कई लोग अवैध रूप से खनन कर रहे हैं. यहां तक की सरकारी जमीनों में भी अवैध खनन किया जा रहा है इसी आधार पर खनिज विभाग ने बीरपुर क्षेत्र में वाहन चेकिंग करवाई तो वहां से गिट्टी से भरे पांच डंपर निकले. पांच डंपरों रोक कर खनिज विभाग ने उनकी चेकिंग करवाई. डंपर चालकों से गिट्टी की रॉयल्टी मांगी गई. इस दौरान खनिज विभाग नहीं डंपर चालकों की वीडियो भी बनाई जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि उनके पास गिट्टी की रॉयल्टी नहीं है.

खनिज विभाग ने पांच डंपर चालकों के विरुद्ध चोरी सहित अवैध खनन की धारा में प्रकरण दर्ज कर लिया है बताया जा रहा है कि खनिज विभाग द्वारा जो डंपर जप्त किए गए हैं उनमें से डंपर कैलारस के हाकिम धाकड़ , ग्वालियर के दिलीप यादव मोहन के संजू बघेल ग्वालियर के इस्माइल खान और मुरैना के देवेंद्र गुर्जर के डंपर शामिल है.

 

खनिज विवाह के अधिकारी ने कहा चालकों के पास नहीं मिले दस्तावेज 

खनिज विभाग के अधिकारी परमार ने बताया कि सभी वाहन चालकों से रॉयल्टी और अन्य जरूरी दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की गई. किसी भी चालक के पास वैध दस्तावेज नहीं मिले. उसके बाद सभी डंपरों को बिल्कुल थाने की पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.

खनिज अधिकारी ने इन वाहन चालकों के विरुद्ध की कार्रवाई 

खनिज विभाग के निरीक्षक अभिषेक पटले ने बताया कि वाहन चालक हाकिम पुत्र रघुवर धाकड़ निवासी कैलारस, दिलीप पुत्र रमेश यादव ग्राम मोहनपुर जिला ग्वालियर, संजू पुत्र कुबेर सिंह वघेल ग्राम मोहना जिला ग्वालियर, इस्माइल खान पुत्र मुनव्वर खान निवासी संजय नगर ग्वालियर, और देवेंद्र पुत्र रामप्रकाश गुर्जर निवासी धंदेला तहसील बामौर जिला मुरैना के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

Advertisements