राम नवमी मेले के लिए अयोध्या तैयार, श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम

अयोध्या में राम नवमी मेले की तैयारियां जोरों पर हैं. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई अहम कदम उठाए हैं. गर्मी को ध्यान में रखते हुए हीट वेव से बचाव के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, जिनमें अस्थाई कैनोपी (जर्मन हैंगर), कारपेट बिछाने और ठंडे पानी की व्यवस्था प्रमुख हैं.

Advertisement

 

 

गर्मी से बचाने के लिए विशेष प्रबंध

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि इस वर्ष तापमान अधिक बढ़ने की संभावना है. श्रद्धालुओं को हीट स्ट्रोक से बचाने के लिए दर्शन मार्ग पर कारपेट (कालीन) बिछाई जा रही है. इसके अलावा, मार्ग में 200 से अधिक पानी की टोटियां लगवाई जा रही हैं ताकि भक्तों को पेयजल के लिए परेशान न होना पड़े. दर्शन पथ पर पंखे और कूलर भी लगाए जा रहे हैं.

रामपथ पर मैटिंग और जल छिड़काव

श्रृंगारहाट से रामपथ के गेट नंबर तीन तक मैटिंग बिछाई जाएगी और उस पर पानी का छिड़काव किया जाएगा. यह निर्देश नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने नवरात्रि एवं राम नवमी मेले की तैयारी बैठक में दिए. साथ ही, धर्मपथ, भक्तिपथ, दर्शन पथ और घाटों पर लगे वाटर कियॉस्क, वाटर एटीएम और स्टैंड पोस्ट को जल्द चालू करने का आदेश दिया गया है.

 

अस्पताल में ‘कोल्ड रूम’ की व्यवस्था

गर्मी के बढ़ते असर को देखते हुए जिला अस्पताल में हीट वेव के मरीजों के लिए ‘कोल्ड रूम’ बनाया गया है. अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए.के. सिन्हा के अनुसार, इस वार्ड में 8 बेड, 2 एसी, 4 पंखे और शीतल पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी। डॉ. अरुण प्रकाश को इस वार्ड का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

30 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा मेला

चैत्र नवरात्र के पहले दिन 30 मार्च से राम नवमी मेले की शुरुआत होगी, जो 6 अप्रैल तक चलेगा. इस बार रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पहली बार यह मेला आयोजित हो रहा है, इसलिए श्रद्धालुओं की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ने की संभावना है.

अयोध्या प्रशासन और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं ताकि भक्तजन सुगमता से दर्शन कर सकें और राम नवमी महोत्सव को आनंदपूर्वक मना सकें.

 

Advertisements