चंदौली : पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर सैयदराजा पुलिस ने गोवंश तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 16 गोवंश, एक डीसीएम और दो मैजिक वाहनों को बरामद किया। इस दौरान 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया.
थाना सैयदराजा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नौबतपुर स्थित खालसा ढाबा के पास चेकिंग के दौरान एक डीसीएम (UP63BT0208) से 14 गोवंश बरामद किए. वाहन में फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया गया था. पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया.
वही पुलिस ने नौबतपुर तिराहे के पास दो मैजिक वाहनों (UP67BT2635 और UP67BT1525) से 2 गोवंश बरामद किए. इस दौरान दो अन्य तस्कर को गिरफ्तार किया गया. जिसमें कुल 16 गोवंश एक डीसीएम वाहन दो मैजिक वाहन चार मोबाइल फोन बरामद हुआ.
गिरफ्तार अभियुक्तों पर गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं।गिरफ्तार वीरेन्द्र सिंह का आपराधिक इतिहास लंबा है, जिसमें गोवंश तस्करी, आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं.
इस कार्रवाई का नेतृत्व सैयदराजा थाना प्रभारी बिंदेश्वर प्रसाद पांडेय ने किया. टीम में उपनिरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, राम प्यारे चौधरी, कांस्टेबल गुंजन तिवारी, संतोष कुमार, गोविंद सिंह, शिव शंकर बिंद, और अनंत राय शामिल थे.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है और गोवंश तस्करी के खिलाफ अभियान को और सख्त करने की बात कही है.