रांची में BJP नेता के बाद अब आजसू नेता की हत्या, गुस्साए लोगों ने की फांसी की मांग…

झारखंड की राजधानी रांची को लगता है किसी की नजर लग गई है. प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए अपराधियों ने तांडव मचाते हुए एक के बाद एक दो दिनों में दो प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं की बेरहमी से राजधानी रांची में सरेआम हत्या कर दी है. रांची में भाजपा नेता अनिल टाइगर की कांके थाना क्षेत्र अंतर्गत कांके चौक पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी, कि प्रमुख विपक्षी दल आजसू पार्टी के रातू प्रखंड के उपाध्यक्ष भूपल साहू की बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर दी गई.

Advertisement

रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र के रवि स्टील के समीप भूपल साहू को अज्ञात अपराधी मौत के घाट उतारा गया. आजसू पार्टी के नेता विशाल फुटवियर नामक अपने जूते की दुकान के बाहर खड़े थे, जिस वक्त उनपर हमला हुआ. आनन फानन में गंभीर हालत में आजसू नेता को बेहतर इलाज के लिए रातू थाना अंतर्गत रिंग रोड सिमलिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई है.

कथा का फायदा उठाकर भाग गया आरोपी

 

Advertisements