रायपुर में लेडी डॉन ने युवक को पीटा:पुरानी रंजिश में लोहे की छड़ और चाकू से हमला, 5 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर में लेडी डॉन ने अपने परिवार के साथ मिलकर एक युवक की पिटाई कर दी है। यह मारपीट पुरानी रंजिश को लेकर हुई थी। आरोपियों ने लोहे की छड़ और चाकू से युवक पर अटैक किया। जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को अरेस्ट किया है। यह पूरा मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है।

Advertisement

थाना मौदहापारा में सद्दाम अहमद ने 19 जनवरी को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मार्केट से घर जा रहा थ। उसी समय पुरानी रंजिश को लेकर मुस्कान रात्रे, मीरा रात्रे, रोशनी रात्रे, अंकुश रात्रे और विकास रात्रे ने उसे रोक लिया।

फिर आरोपी गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद आरोपियों ने छड़ और चाकू से भी युवक पर हमला किया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।

वारदात की जांच के दौरान पुलिस टीम ने आरोपियों के घर में रेड मारी। इस मामले में पुलिस ने, 5 आरोपियों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। रात्रे परिवार के सभी सदस्यों के खिलाफ पहले भी विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज है।

Advertisements