PM मोदी छत्तीसगढ़ को देंगे 33,700 करोड़ के प्रोजेक्ट:इनमें बिजली, तेल, गैस, सड़क जैसी परियोजनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर आ रहे हैं। यहां नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ से जुड़े 33 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे। इनमें बिजली, तेल, गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास जैसी परियोजनाएं शामिल हैं।

Advertisement

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा है कि हिंदू नव वर्ष के पहले दिन प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, यह ऐतिहासिक है।

अरुण साव ने कहा- अनुमान है कि लगभग 2 लाख लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसे ध्यान में रखकर सारी तैयारी प्रशासन शासन की ओर से की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभा स्थल की तैयारियां अंतिम चरण पर हैं।

सभा स्थल व्यापक रूप से तैयार किया गया है। पार्किंग व्यवस्था से लेकर सारी व्यवस्थाओं की चिंता करते हुए एक वृहद प्रोजेक्ट बनाकर काम किया गया है।

छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात मिलेगी

डिप्टी CM ने कहा- लगभग 33000 करोड़ रुपए के विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमि पूजन होने जा रहा है। एनटीपीसी ,नेशनल हाईवे ऑफ अथॉरिटी, रेलवे और विविध विभागों के काम हैं, जिनका लोकार्पण भूमि पूजन प्रधानमंत्री करेंगे।

30 मार्च नवरात्रि का पहला दिन है, हिंदू नव वर्ष का पहला दिन और इस दिन की प्रधानमंत्री के आगमन से शुरुआत हो रही है, ये निश्चित ही ऐतिहासिक होने वाला है।

प्रधानमंत्री इन प्रोजेक्ट का करेंगे शुभारंभ

PM मोदी छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (CSPGCL) की 15,800 करोड़ के लागत वाले पहले सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे।

पश्चिमी क्षेत्र विस्तार योजना (WRES) के तहत 560 करोड़ के लागत वाली पावर ग्रिड की तीन पावर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिलों में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। इसमें 200 किलोमीटर से अधिक हाई प्रेशर पाइपलाइन और 800 किलोमीटर से अधिक MDPE (मध्यम घनत्व पॉलीइथाइलीन) पाइपलाइन और 1,285 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई CNG डिस्पेंसिंग आउटलेट शामिल हैं।

पीएम हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) की 540 किलोमीटर लंबी विशाखापट्टनम-रायपुर पाइपलाइन (VRPL) परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। जिसकी लागत 2210 करोड़ रुपए से ज्यादा होगी। पेट्रोल, डीजल, केरोसिन वाली पाइपलाइन की क्षमता 3 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष से ज्यादा होगी।

रेलवे कनेक्टिविटी- प्रधानमंत्री 108 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली सात रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और 2,690 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली 111 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली 3 रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। मंदिर हसौद के माध्यम से अभनपुर-रायपुर में मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। छत्तीसगढ़ में भारतीय रेलवे के रेल नेटवर्क के 100% विद्युतीकरण को भी समर्पित करेंगे।

सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने एनएच-930 (37 किमी) के झलमला से शेरपार खंड और एनएच-43 (75 किमी) के अंबिकापुर-पत्थलगांव को 2 लेन में डेवलप किया जाएगा। प्रधानमंत्री एनएच-130डी (47.5 किमी) के कोंडागांव-नारायणपुर 2 लेन में बदलने की आधारशिला भी रखेंगे। 1,270 करोड़ रुपए से ज्यादा की ये परियोजनाएं आदिवासी और औद्योगिक क्षेत्रों तक पहुंच में काफी सुधार करेंगी।

प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ राज्य के 29 जिलों में 130 पीएम श्री स्कूल और रायपुर में विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) की शुरुआत करेंगे। पीएम श्री स्कूल स्मार्ट बोर्ड, आधुनिक लैब और लाइब्रेरी से अपग्रेड होंगे। रायपुर में वीएसके विभिन्न शिक्षा संबंधी सरकारी योजनाओं की ऑनलाइन निगरानी और डेटा विश्लेषण का काम करेगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण (PMAY-G) के तहत 3 लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश होगा और प्रधानमंत्री इस योजना के तहत कुछ लाभार्थियों को चाबियां सौंपेंगे।

Advertisements