बस्ती में दिनदहाड़े गल्ला व्यापारी से 2.98 लाख की लूट, पुलिस ने जुटाए सुराग

बस्ती: जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में NH-28 पर दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज लूट ने पुलिस व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. हंडिया चौकी से महज 800 मीटर की दूरी पर बाइक सवार दो बदमाशों ने गल्ला व्यापारी को निशाना बनाते हुए 2 लाख 98 हजार रुपये लूट लिए.

रेकी के बाद दिया वारदात को अंजाम

पीड़ित व्यापारी के मुताबिक, लूट से एक दिन पहले ही बदमाशों ने इलाके की रेकी कर ली थी. इसके बाद, वे आज बाइक से अवैध तमंचे और पिस्टल लेकर पहुंचे और व्यापारी को घेर लिया. बंदूक की नोक पर धमकाते हुए पूरी रकम लूट ली.

 

जल्दबाजी में छूटा कट्टा और मोबाइल

लूट के दौरान जैसे ही व्यापारी ने शोर मचाया, इलाके के लोग इकट्ठा होने लगे. भीड़ बढ़ती देख बदमाशों ने हवा में पिस्टल लहराकर लोगों को डराया और मौके से फरार हो गए. लेकिन, इस अफरातफरी में उनका एक अवैध कट्टा और मोबाइल वहीं गिर गया, जो पुलिस के लिए अहम सुराग बन सकता है.

 

सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश

वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में साफ-साफ कैद हो गई है. पुलिस फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है.

एसपी ने दिया भरोसा

घटना को लेकर एसपी अभिनंदन ने कहा कि लूटकांड का जल्द ही अनावरण किया जाएगा और दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा. पुलिस बदमाशों के गिराए गए मोबाइल और अन्य सुरागों की मदद से उनकी तलाश कर रही है.

Advertisements
Advertisement