धौलपुर : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा संस्थानों को किया सम्मानित

धौलपुर : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत वर्षभर में दी गई स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा संस्थानों का जिला स्तरीय सम्मान समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीणा ने कहा कि चिकित्सा योजनाओं के क्रियान्वयन में हमारा जिला अन्य जिलों की तुलना में बेहतर कार्य कर रहा है. हमारा प्रयास रहना चाहिए कि हम अपने कार्यस्थल पर अपना सौ प्रतिशत दें.अपने आसपास कार्य कर रहे चिकित्सकीय स्टॉफ को बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित करें ताकि वह लोग भी मन लगाकर कार्य करें. बेहतर कार्य करेंगे,  तो हमें बेहतर परिणाम मिलेंगे.चिकित्सा संस्थानों पर इलाज के लिए आने वाले मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सकीय सेवाएं एवं साफ-सफाई मिले.

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की जानकारी देते हुए जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिव कुमार शर्मा बताया कि गर्भवती महिलाओं के लिए इससे बेहतर कार्यक्रम नहीं हो सकता है. हमें चिकित्सा संस्थानों पर आने वाली गर्भवती महिलाओं को समस्त एएनसी  सुविधाएं प्रदान करनी चाहिए. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत सही समय पर जांच एवं टीकाकरण से ही गर्भवती महिला का स्वास्थ्य एवं बच्चे का विकास सही प्रकार से हो सकता है. उन्होंने समस्त उपस्थिति को प्रशासनिक सेवाओं एवं अन्य विभागों के साथ सामंजस्य बिठाकर कार्य करने के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी.

उन्होंने कार्यक्रम के अंतर्गत नए जुड़े प्रावधानों से सभी को रूबरू करवाया. इसके उपरांत पीएमएसएमए में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 चिकित्सा संस्थानों के मेडिकल ऑफिसर्स को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चेतराम मीणा ने हीट वेव और मौसमी बीमारियों के प्रति आमजन को जागरूक करने तथा चिकित्सा संस्थाओं पर व्यापक प्रबंध रखने के निर्देश दिए. कार्यक्रम के दौरान एसीएमएचओ डॉ. गौरव मीणा, डीपीओ शशांक वशिष्ठ ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम के दौरान डीपीओ शहरी प्रियंका त्रिपाठी, डीएनओ बसंत गोयल, डीपीसी प्रवीण अवस्थी, पंकज शुक्ला सहित समस्त खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement