गोंडा: अभाविप कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद और सपा प्रमुख का फूंका पुतला

गोंडा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला दहन किया, यह प्रदर्शन सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा मेवाड़ के महान योद्धा महाराणा सांगा पर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में किया गया.

विभाग संयोजक मुकेश सोनी ने कहा कि सपा सांसद ने महाराणा सांगा को कायर और गद्दार जैसे अपमानजनक शब्दों से संबोधित किया, जो निंदनीय है, उन्होंने हिंदू समाज को बाबर का वंशज बताकर समाज को विभाजित करने की कोशिश की है। तहसील संयोजक अजय तिवारी ने कहा कि राणा सांगा भारत के गौरव हैं और उनका अपमान किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभाविप कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि अगर सांसद माफी नहीं मांगते हैं, तो दिल्ली में उनके आवास का घेराव किया जाएगा.

नगर मंत्री अमरेश प्रजापति ने कहा कि महाराणा सांगा ने अपने जीवन में 80 गंभीर घाव सहने के बावजूद शत्रुओं के खिलाफ तलवार उठाई थी। ऐसे वीर योद्धा का अपमान विद्यार्थी परिषद सहन नहीं करेगा। वहीं, विभाग कार्यालय मंत्री सूरज चतुर्वेदी ने कहा कि यदि सांसद द्वारा माफी नहीं मांगी जाती, तो अभाविप जल्द ही बड़ा जन आंदोलन शुरू करेगी.

इस विरोध प्रदर्शन में अजय शुक्ला, हरिओम, अभिषेक सिंह, अभिनव सिंह खालसा, मनीष सिंह, दीपक कनौजिया, राम गोविंद चौबे, शक्ति कपूर, शिवम यादव, उमंग सिंह, रामानंद मिश्रा, अजय पांडे, शशि शुक्ला, प्रिया यादव, रीता समेत बड़ी संख्या में अभाविप कार्यकर्ता मौजूद रहे.

 

Advertisements
Advertisement