Left Banner
Right Banner

हरदोई: व्यापारी ने विवाद में फोड़ा सिर तो पड़ोसी ने चबाया व्यापारी का कान, एक पक्षीय मुकदमा दर्ज

हरदोई: पाली कस्बे की बाजार में एक व्यापारी का उसके पड़ोसी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा कि आरोप है व्यापारी ने पड़ोसी के सिर पर डंडा मार दिया, तो वहीं पड़ोसी ने व्यापारी का कान चबा लिया जिससे दोनों घायल हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया तथा एक पक्षीय मुकदमा दर्ज किया है.

पाली कस्बे के मोहल्ला बाजार में राम कृपाल वाजपेई पुत्र रामशरण बाजपेई की रेडीमेड की दुकान है, शुक्रवार को उनके पड़ोसी गोपाल त्रिवेदी पुत्र ब्रह्मानंद त्रिवेदी से उनकी किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई, गोपाल त्रिवेदी का आरोप है कि, रामकृपाल ने उनके सिर पर डंडा मार दिया तो वहीं रामकृपाल ने आरोप लगाया कि, गोपाल त्रिवेदी ने उनका कान दांत से चबा लिया, जिससे वह लहुलुहान हो गए. दोनों के बीच हो रहे विवाद की सूचना आसपास के दुकानदारों ने पुलिस को दी. उपनिरीक्षक उमेश चंद्र तिवारी व अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को थाने ले जाकर उन्हें मेडिकल परीक्षण और उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा.

थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने शनिवार को 11 बजे बताया कि तहरीर के आधार पर गोपाल त्रिवेदी ने उसके भाई श्याम जी त्रिवेदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement