अमेठी : पीपरपुर थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव में एक विवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. महिला अपने दो बच्चों को भी साथ ले गई, जिससे पति और परिवार सदमे में हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जानकारी के मुताबिक, 26 वर्षीय सोनिया रानी, पत्नी अजय कुमार, 25 मार्च की दोपहर करीब 4 बजे घर से अचानक लापता हो गई. जब पति ने खोजबीन शुरू की, तो पता चला कि वह अपने प्रेमी के साथ चली गई है.
पति अजय कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि जब उन्होंने अपनी साली से संपर्क किया, तो एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन उठाया और कहा कि उसने सोनिया से कोर्ट मैरिज कर ली है. इस घटना से आहत पति ने अपनी पत्नी को घर में न रखने और परिवार की सुरक्षा की मांग करते हुए पुलिस से कार्रवाई की अपील की है.
इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक रामराज कुशवाहा ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. विवाहिता की तलाश के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.