मैहर में नौ दिवसीय नवरात्रि मेले की तैयारियां पूरीः मां शारदा मंदिर परिसर 6 जोन में बंटा, 375 पुलिसकर्मी तैनात

Madhya Pradesh: मैहर में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मां शारदा मंदिर परिसर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर को 6 जोन में विभाजित किया गया है और सुरक्षा के लिए 50 से अधिक ड्यूटी प्वाइंट बनाए गए हैं, पुलिस कर्मी हर क्षेत्र में निगरानी रखेंगे ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो.

सीसीटीवी से निगरानी, पहली बार होगी बाइक पेट्रोलिंग
मंदिर परिसर में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां एलईडी स्क्रीन पर सीसीटीवी कैमरों से सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. इस बार पहली बार बाइक पेट्रोलिंग की व्यवस्था भी की गई है। यह सुविधा यातायात व्यवस्था और पहाड़ी मार्ग पर चलने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है.

375 पुलिस कर्मी तैनात, दो शिफ्ट में होगा काम
नवरात्रि मेले के दौरान 375 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इनमें 4 डीएसपी रैंक के अधिकारी बाहर से बुलाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्थाको चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस बल दो शिफ्टों में काम करेगा.

वहीं, प्रशासनिक अधिकारी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रूप में मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे.

श्रद्धालुओं का आना शुरू, रविवार को खुलेंगे मंदिर के पट
रविवार से शुरू हो रहे नवरात्रि पर्व के लिए श्रद्धालुओं का आगमन शनिवार से ही प्रारंभ हो गया है, मां शारदा का आशीर्वाद लेने के लिए हजारों भक्त मैहर पहुंच चुके हैं. नवरात्रि के पहले दिन मंदिर के पट सुबह 3 बजे खुलेंगे और पहली आरती सुबह 4 बजे होगी.

Advertisements
Advertisement