Left Banner
Right Banner

हितग्राहीमूलक योजनाओं के आवेदनों पर तीव्र गति से करें कार्रवाई: जशपुर कलेक्टर

जिला कार्यालय सभाकक्ष में शुक्रवार को जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में किया गया. इस बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत दिए जाने वाली ऋण सहायता की स्वीकृति के समय को कम करने को कहा. इसके लिए उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदनों पर अच्छी तरह से गौर करने के साथ निर्धारित समय सीमा के अंदर उनका तीव्र निराकरण करना आवश्यक है. इसके साथ ही यदि कोई आवेदन अस्वीकृत होने की स्थिति में होता है तो ऐसे में उसके साथ आवेदक को अस्वीकृति के उचित कारण से भी अवगत कराने के निर्देश दिए.

उन्होंने क्रेडिट और जमा अनुपात को संतुलित करते हुए अधिक से अधिक हितग्राहियों को ऋण उपलब्ध कराकर लाभान्वित करने के निर्देश दिए. उन्होंने बिहान समूहों के बैंक लिंकेज को तीव्रता से करने के साथ मुद्रा योजनांतर्गत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए 1 सप्ताह के भीतर बैंक मेला जैसे आयोजन कर कर हितग्राहियों को जोड़ने के निर्देश दिए. उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के लिए हर सप्ताह आरएईओ स्तर आवेदनों की स्थिति का निरीक्षण करने को कहा एवं 10 दिवस के भीतर आवेदनों पर यदि कार्रवाई नहीं होती है तो सम्बंधित आरएईओ पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

उन्होंने स्वनिधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, बिहान योजना सहित अन्य योजनाओं के अंतर्गत प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जरूरत मंद लोगों को सहायता करने को सामाजिक सेवा के तौर पर लेते हुए उत्साह पूर्वक उनकी उन्नति के लिए कार्य करें. बैंकों द्वारा चलाये जा रहे आरसेटी कार्यक्रम के तहत उन्होंने ग्रामीणों को विभिन्न विधाओं के तहत दिए जा रहे प्रशिक्षण कोर्स में बांस की कलाकृति निर्माण, उद्यानिकी, पर्यटन प्रबंधन, सेवा का प्रशिक्षण देने को कहा. इस अवसर पर बैंकों के द्वारा प्रस्तावित 05 नवीन बैंक शाखाओं के स्थल पर चर्चा करते हुए समिति द्वारा उसका अनुमोदन किया. जिसके लिए 30 दिनों के भीतर सर्वे का कार्य किया जाएगा. बैंक के अधिकारियों द्वारा साइबर फ्राड से लोगों को बचाने के लिए बैंकों को जागरूकता अभियान चलाने को कहा. इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, आरबीआई एजीएम दीपेश तिवारी, लीड बैंक मैनेजर वाल्टर बेंगरा, आरसेटी डायरेक्टर अरुण अविनाश मिंज सहित बैंकों के मैनेजर तथा सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

Advertisements
Advertisement