Left Banner
Right Banner

आग का तांडव: आधा दर्जन घर स्वाहा, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

उत्तर प्रदेश : बहराइच जिले के विकासखंड मिहींपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत जंगल गुलहरिया रामपुर रेतिया जो लखीमपुर में पड़ता है जिसमें अज्ञात कारणों के चलते जोखू पुत्र विरजा, गंगासागर पुत्र जोखू, रूपचंद पुत्र जोखू, निबूलाल पुत्र विश्व नाथ, रामू पुत्र नम्बूनन, लक्ष्मण पुत्र नेबूलाल, गया प्रसाद पुत्र नेबू लाल, राजवती पत्नी राज कुमार, रामकुमार पुत्र छंगूर, स्वामी दयाल पुत्र धन्नी लाल के घर अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.

जिसके चलते ग्रामीणों को घर से सामान निकालने का मौका भी नहीं मिला भीषण आग के कारण घर के अंदर रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया. ग्रामीणों के मुताबिक लगभग 10 घर पुरी तरह जल कर खाक हो चुके हैं जिसमे लगभग 5 लाख रुपये नगदी सहित लाखों का जेवर व गृहस्थी का समान जलकर खाक हुआ है.

ग्रामीणों ने बताया कि तहसील में अभी तक कोई भी अग्निशमन केंद्र स्थित नहीं है जिसके चलते आग लगने पर भारी नुकसान का सामना ग्रामीणों को करना पड़ता है ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन ओर जनप्रतिनिधियों से सुजौली थाना क्षेत्र में अग्निशमन केंद्र की स्थापना की मांग की है.

Advertisements
Advertisement