Left Banner
Right Banner

सिंगरौली में दिल दहला देने वाली घटना, 11 साल की बच्ची ने लगाई फांसी

मासूम ने लगायी फांसी, हुई मौत

मध्य प्रदेश : सिंगरौली जिले में एक बार फिर एक मासूम ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया, मासूम 11 वर्षीय बच्ची ने किन कारण से फांसी के फंदे में झूल गई अब तक इसका खुलासा नहीं हो पाया, लिहाजा पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है और मौत के पीछे की वजह ढूंढने का प्रयास में लग गई है.

पूरा मामला सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के गोरवी रोड का है जहां 11 वर्षीय एक बच्ची फांसी के फंदे में झूल गई और बताया जा रहा है कि बच्ची ने उस वक्त घटना को अंजाम दिया जब उसके घर पर कोई नहीं था, वह अपने एक कमरे में गई और फांसी का फंदा बना कर झूल गई.

हालांकि जब परिजन बाहर से घर लौटे तो उन्होंने पहले दरवाजा खटखटा है लेकिन अंदर से दरवाजा बंद होने के कारण दरवाजा नहीं खुला परिजनों को संदेह हुआ और परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस सहित आसपास के लोगों को दी , मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो देखा की मासूम में 11 वर्षीय बालिका फांसी के फंदे में झूल गई है.

हालांकि बालिका ने किस कारण यह कदम उठाया है पुलिस इसका भी पता लगा रही है आपको बता दे की 11 वर्षीय पलक गुप्ता के इस कृत्य से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.

Advertisements
Advertisement