Left Banner
Right Banner

अदाणी ग्रीन ने गुजरात के खावड़ा में शुरू किए 480MW के सोलर और विंड पावर प्रोजेक्ट्स

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों के माध्यम से गुजरात के खावड़ा में 692.6 मेगावाट के रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू कर दिया है. कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंजों को भी दे दी है.

इसके तहत, नए प्रोजेक्टस में में शनिवार को शुरू हुए 480.1 मेगावाट के सोलर और विंड पावर प्लांट और शुक्रवार को अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी फिफ्टी सेवन लिमिटेड द्वारा चालू किया गया 212.5 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट शामिल है. इसके साथ, AGL की कुल रिन्युएबल एनर्जी जनरेशन कैपेसिटी 14,217.9 मेगावाट हो गई है.

कंपनी ने कहा कि इन परियोजनाओं को चालू करने का निर्णय आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद लिया गया, जिसके साथ रविवार से बिजली उत्पादन शुरू हो गया. नई चालू की गई परियोजनाओं में विभिन्न सहायक कंपनियों के तहत सोलर और विंड पावर प्लांट शामिल हैं. अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी फिफ्टी सिक्स लिमिटेड ने 125 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट को चालू किया है, जबकि अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी फोर्टी वन लिमिटेड ने 65.6 मेगावाट के विंड प्रोजेक्ट को चालू किया है.

अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी फिफ्टी सेवन लिमिटेड ने 37.5 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट को शुरू किया है, अदाणी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फोर लिमिटेड ने 52 मेगावाट की विंड कैपेसिटी जोड़ी है, और अदाणी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फोर ए लिमिटेड ने 200 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट की शुरुआत की है.

खावड़ा में बन रहा है दुनिया का सबसे बड़ा रिन्युएबल एनर्जी प्लांट

कंपनी गुजरात के कच्छ जिले में खावड़ा की बंजर भूमि पर 30,000 मेगावाट की दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट डेवलप कर रही है. 538 वर्ग किलोमीटर में फैला यह प्रोजेक्ट पेरिस से पांच गुना बड़ा और मुंबई के लगभग बराबर है. पूरा होने पर यह सभी ऊर्जा स्रोतों में दुनिया का सबसे बड़ा बिजली संयंत्र होगा.

इसके अलावा, AGL की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग ट्वेल्व लिमिटेड, उत्तर प्रदेश को 25 साल तक 400 मेगावाट सौर ऊर्जा की आपूर्ति करेगी.

कंपनी को शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, राजस्थान में ग्रिड से जुड़े सोलर प्रोजेक्ट से बिजली खरीद के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन से 2.57 रुपये/ किलोवाट-घंटे की दर पर कॉन्ट्रैक्ट मिला. अदाणी ग्रीन जोधपुर के भादला में 500 मेगावाट क्षमता का सोलर पार्क और जैसलमेर के फतेहगढ़ में 1,500 मेगावाट का सोलर पार्क भी विकसित कर रही है. 9,981 एकड़ में फैला फतेहगढ़ सोलप पार्क पूरा होने पर कुल 1,500 मेगावाट की क्षमता रखेगा.

Advertisements
Advertisement