Left Banner
Right Banner

गिफ्ट और प्रिंटिंग शॉप में भीषण आग: लाखों की मशीनें खाक, दमकल की देरी पर उठे सवाल…

इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर के पीछे एक दुकान में रविवार रात करीब 2 बजे भीषण आग लग गई। ऊपर रहने वाले परिवार को धुआं निकलने की जानकारी मिलने पर वे नीचे आ गए और किरायेदार को सूचना दी, लेकिन तब तक आग विकराल हो चुकी थी।

स्थानीय लोगों ने काफी देर तक आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। आरोप है कि फायर ब्रिगेड करीब ढाई घंटे की देरी से पहुंची, जिससे पूरा सामान जलकर राख हो गया।

फायर ब्रिगेड के अनुसार, यह घटना गुमाश्ता नगर स्थित जय जिनेंद्र ग्राफिक्स और गिफ्ट सेंटर में हुई। सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और 12,000 लीटर पानी डालकर आग पर काबू पाया। दुकान मालिक संतोष जैन उर्फ मामा ने बताया कि मकान मालिक ने उन्हें धुएं की जानकारी दी थी। शटर खोलते ही धुएं और आग की लपटों ने दुकान को चपेट में ले लिया।

दुकान मालिक के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। फायर ब्रिगेड को बार-बार सूचना देने के बावजूद दमकल वाहन देर से पहुंचे, जिससे प्रिंटिंग मशीन समेत पूरा सामान जलकर खाक हो गया। दुकान उनके परिवार की एक महिला संचालित करती थी।

स्कीम नंबर 140 में गुमटियों में भी लगी आग

रविवार रात करीब 3 बजे स्कीम नंबर 140 में भी गुमटियों में आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तीन से चार गुमटियों में लगी आग पर काबू पाया। रात में गुमटियों के मालिक मौके पर नहीं पहुंचे, जिसके बाद दमकल की टीम दो टैंकर पानी डालकर वापस लौट गई।

Advertisements
Advertisement