Left Banner
Right Banner

कुणाल कामरा को बड़ी राहत: गिरफ्तारी पर रोक, आज मुंबई में दर्ज करा सकते हैं बयान…

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को मद्रास हाई कोर्ट से 7 अप्रैल तक गिरफ्तारी न होने की राहत मिलने के बाद आज कुणाल मुम्बई की खार पुलिस थाने में अपना बयान दर्ज करवाने आ सकते है. फिलहाल, 7 अप्रैल तक उनकी गिरफ्तारी पर लगी रोक लगाई गई है.

आज यानी 31 मार्च को मुंबई की खार पुलिस ने कुणाल कामरा को पुलिस थाने आकर अपना बयान दर्ज करने को कहा है. मद्रास हाई कोर्ट से राहत मिलने के बाद अब कुणाल कामरा कभी भी मुंबई खार पुलिस स्टेशन आकर अपना बयान दर्ज करा सकते हैं. खार पुलिस ने कुणाल कामरा को 31 मार्च को खार पुलिस स्टेशन में आने और बयान दर्ज कराने का समन दिया था.

कुणाल कामरा पर दर्ज किए गए हैं तीन केस

कुणाल कामरा के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में तीन केस दर्ज किए गए हैं. कॉमेडियन कुणाल कामरा ने 23 मार्च को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपने शो का एक पोस्ट शेयर किया. वीडियो में बिना एकनाथ शिंदे का नाम लिए कुणाल ने बहुत सारी टिप्पणी की, जिसको लेकर उनके खिलाफ ये केस दर्ज कराए गए.

 

Advertisements
Advertisement