Left Banner
Right Banner

दंतेवाड़ा बीजापुर बॉर्डर पर मुठभेड़, महिला नक्सली का मिला शव

दंतेवाड़ा: नक्सल विरोध अभियान पर निकले जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. दंतेवाड़ा और बीजापुर के सरहदी क्षेत्र में सुरक्षा बलों के जवानों और नक्सलियों के बीच सुबह 9 बजे से मुठभेड़ जारी है.

दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे बस्तर क्षेत्र में स्थित दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों की सीमा पर स्थित जंगल में उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. दोनों ओर से लगातार फायरिंग चल रही है. मुठभेड़ स्थल से अब तक एक महिला नक्सली का शव मिला है. इसके साथ ही एक इंसास राइफल, गोला बारूद के साथ अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी मिली है.

एसपी ने बताया कि नक्सल ऑपरेशन अभी भी जारी है. पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement