लखीमपुर खीरी : फिल्मी स्टाइल में लूट, महिलाओं के गिरोह ने घर में बोला धावा

लखीमपुर खीरी : सदर कोतवाली क्षेत्र मे एक  एक युवक के घर पर ऑटो से पहुंची महिलाओं ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवालापुरवा में रामकिशोर पांडेय का घर बन रहा है. रामकिशोर की पत्नी वंदना पांडेय ने बताया कि रविवार की दोपहर करीब 12.30 बजे उसके घर पर तीन महिलाएं और एक युवक पहुंचे. आरोप है कि चारों ने लूटपाट की. लुटेरों के चंगुल से छूटने के बाद वंदना पांडेय ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी.

लूट करने वाली दो महिलाएं गैर जनपद की 

पुलिस ने पूछताछ के बाद घटना में प्रयोग होने वाले ऑटो को चालक को हिरासत में लिया. ऑटो चालक ने घटना में साथ देने वाली महिलाओं के नाम कबूले तो पुलिस ने उन्हें भी पूछताछ के लिए बुला लिया. कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें रेनू, मुंडा उर्फ ओमवती निवासी खटीकना कोतवाली नगर शाहजहांपुर, लक्ष्मी निवासी मोहनपुर नकटिया थाना कैंट बरेली व मोनू निवासी राजपुर पसगवां शामिल हैं। सभी को जेल भेज दिया गया है.

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक सीएनजी ऑटो भी बरामद किया है. आरोपियों के पास से लूटा गया सोने का कान में पहनने वाला सुई धागा, एक जोड़ी कान के कुंडल व एक जोड़ी पायल सहित 9440 रुपये बरामद किए हैं.

Advertisements