फसल काटने के लिए खेत पहुंचे थे 13 मजदूर, तभी हुआ कुछ ऐसा… एक की मौत, कई घायल

डिंडोरी : मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी के शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिलगांव में एक ग्रामीण के खेत में लगी फसल की कटाई के लिए ग्राम देवरी के 13 मजदूर पहुंचे थे. इस दौरान आधा काम करने के बाद जब मजदूरों को भूख लगी तो उन्होंने खेत के नजदीक लगे पेड़ के नीचे आग जलाकर भोजन पकाना शुरू किया. भोजन पकाने के लिए बने चूल्हे से धुआं निकलना शुरू हुआ जो पास लगे जामुन के पेड़ तक जा पहुंचा वहां मधुमक्खी का बड़ा छत्ता लगा हुआ था.

Advertisement

धुआं से भनभनाई मधुमक्खियों का झुंड खेत में काम कर रहे सभी मजदूरों पर टूट पड़ा. इस दौरान जमकर मजदूरों में चीख पुकार और भगदड़ मच गईं.अपनी जान बचाने के लिए मजदूर यहां वहां भागने लगे. वही जानकारी अनुसार 50 वर्षीय मजदूर फगुआ धुर्वे की मौत हो गई और बाकी मजदूर मधु मक्खी के डंक से घायल हो गए.

घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा शहपुरा पुलिस को दी गई, शहपुरा थाना प्रभारी अनुराग जामदार ने अपनी टीम के साथ तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पहुंच कर घायल मजदूरों का न सिर्फ रेस्क्यू किया बल्कि उन्हें शहपुरा स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया.अस्पताल में इलाजरत दो मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है बाकी घायलों का इलाज जारी है.

Advertisements