रीवा : पुलिस ने युवक को कुएं में गिरने से बचाया, सुरक्षित अस्पताल में भर्ती देशभक्ति और जनसेवा की शपथ लेकर पुलिस आम लोगों को सुरक्षा और राहत प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर रहती है. इसी कड़ी में आज पुलिस ने एक युवक को मौत के मुंह से बाहर खींचकर उसकी जान बचाई.
घटना नईगढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पथरो कला की है, जहां राजेश सिंह (35 वर्ष), पिता जयवीर सिंह अचानक खेत में बने एक कुएं में गिर गया. स्थानीय ग्रामीणों ने जब उसे कुएं में देखा तो तुरंत नईगढ़ी पुलिस को सूचना दी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से उन्होंने एक रस्सी के सहारे युवक को सुरक्षित बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिस समय पर न पहुंचती, तो यह हादसा गंभीर रूप ले सकता था. पुलिस के इस तत्पर और सराहनीय प्रयास की ग्रामीणों ने जमकर प्रशंसा की.