छत्तीसगढ़ में थर्मल पावर प्लांट पर नया सियासी बखेड़ा, कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी आग बबूला

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ से जाते ही एक नया विवाद शुरू हो गया है. कांग्रेस का आरोप है कि कोरबा में जिस थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास पूर्व की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री ने किया था, उसी थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास दोबारा प्रधानमंत्री के हाथों कराया गया. एक पावर प्लांट का दो दो बार शिलान्यास करवाया जा रहा है. वहीं भाजपा ने पलटवार करते हुए पूर्व के शिलान्यास को फर्जी बताया है

कांग्रेस का हमला: कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गलत काम करवाया है. जिन दो थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास कांग्रेस सरकार के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 30 जुलाई 2023 को किया था, उसका फिर से शिलान्यास साय सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराया है.

सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ जेनरेशन कंपनी के कोरबा में 630 × 2 यानी 1320 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट लगाने का निर्णय भूपेश बघेल सरकार में 2022 में लिया गया था. अगस्त 2023 में इसका शिलान्यास किया गया. उस दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ तत्कालीन ऊर्जा मंत्री टीएस सिंहदेव, राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल और विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत मौजूद थे. इसके लिए वित्तीय स्वीकृति की गई थी. इस काम को साय सरकार को आगे बढ़ाना था, लेकिन साय सरकार ने प्रधानमंत्री से झूठ बोलकर उसका फिर से शिलान्यास करवा दिया.

साय सरकार सिर्फ नाम बदलने में लगी हुई है. उन्होंने अब तक एक दर्जन से अधिक योजनाओं का नाम बदला. अब बेहद दुर्भाग्यजनक है कि अपने झूठ के मकड़जाल में प्रधानमंत्री तक को घसीट दिया. इसके लिए मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए-सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष, मीडिया विभाग, कांग्रेस

 

बीजेपी का पलटवार: वहीं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का कहना है कि इस बड़ी सौगात में भी कांग्रेस के नेता मदहोशी के आलम में जी रहे हैं. पिछले 5 वर्ष में शराब का धंधा हुआ है, इसलिए उसका नशा आज भी नहीं उतर रहा है.

गलतबयान बाजी कर भ्रम फैलाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने शिलान्यास किया. वह केवल 5 साल तक शिलान्यास ही करते रह गए ,लेकिन ₹1 का काम भी कहीं शुरू नहीं किया गया-संजय श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा

अब काम शुरू हो रहा है और समयसीमा के पहले इसे पूरा किया जाएगा. यह सौगात छत्तीसगढ़ वासियों को मिलेगी. प्रदेश में बिजली की कमी नहीं है और ना आगे रहेगी. हम देश की जरूरत को भी पूरा करेंगे. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्य प्रारंभ किया है.

Advertisements
Advertisement