सहारनपुर में ईद के बाद फिलिस्तीन का झंडा लहराने पर 60 पर केस, 5 गिरफ्तार

सहारनपुर : ईद की नमाज के बाद घंटाघर पर फिलिस्तीन का झंडा लहराने के मामले में पुलिस ने 60 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में 5 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस ने उजैफ खान, मोहम्मद फलख, अब्दुल करीम, मोहम्मद उजैफ, अब्दुल रहीम को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने सिटी कोतवाली में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सोमवार को ईद की नमाज के बाद हुई, जब कुछ लोगों ने सार्वजनिक स्थल पर फिलिस्तीन का झंडा लहराया. पुलिस के अनुसार, इस कृत्य से शहर का माहौल बिगड़ सकता था.

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान की और मामला दर्ज किया.पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है और इस तरह के किसी भी गैरकानूनी कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. बाकी आरोपियों की पहचान करने के लिए जांच जारी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह की गतिविधियां करना गैरकानूनी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे.

Advertisements
Advertisement