नागौर: नागौर जिले के ताऊसर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. मंगलवार दोपहर 12.30 बजे एक चोर ने पानी मांगने के बहाने घर में घुसकर 12 साल के बच्चे को चाकू दिखाकर डराया और घर की अलमारी से सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गया. यह घटना कालानाडा सेकेंडरी स्कूल के सामने घटी, जब घर की महिलाएं गणगौर पूजने गई हुई थीं.
कैसे हुई वारदात?
कोतवाली थाना इंचार्ज वेदपाल शिवरान ने बताया कि ताऊसर निवासी गोपी किशन पंवार के मकान में दोपहर करीब 12.30 बजे उनका 12 साल का पोता निकुल अकेला था. इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से वहां आया और दरवाजा खटखटाया. जब निकुल ने दरवाजा खोला, तो उसने पानी मांगा. जैसे ही बच्चा पानी लेने गया, चोर घर के अंदर दाखिल हो गया.
जब निकुल पानी लेकर लौटा, तो चोर ने उसे चाकू दिखाकर धमकाया और कहा- “चुपचाप बैठ जा.” इसके बाद उसने बच्चे से अलमारी की चाबी के बारे में पूछा. चाबी मिलने पर चोर ने अलमारी से डेढ़ तोला सोने का मंगलसूत्र, कान के टॉप्स, अंगूठी और दो चांदी की पायजेब उठाई और तुरंत बाइक से फरार हो गया.
परिजनों को ऐसे लगी चोरी की भनक चोर के जाते ही निकुल घबराकर मुख्य चौक पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी. जब परिवार के सदस्य घर पहुंचे तो देखा कि अलमारी खुली हुई थी और सामान बिखरा पड़ा था। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.
सीसीटीवी में कैद हुआ चोर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम को बुलाया, जिन्होंने फिंगरप्रिंट और अन्य सबूत जुटाए.
थाना प्रभारी वेदपाल शिवरान ने बताया कि कालानाडा स्कूल के सीसीटीवी फुटेज में चोर मोटरसाइकिल से आते और जाते हुए कैद हुआ है. उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अपने घरों को सूना न छोड़ें और सतर्क रहें. पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है.