मंडला:बालाघाट और मंडला की सीमा पर हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों के मारे की खबर है. बालाघाट के पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया “यह मुठभेड़ सुबह हुई है और इसमें नक्सली और सुरक्षा बल के बीच में गोलीबारी हुई. जिसमें दो महिला नक्सलियों की जान चली गई है.” अभी भी गोलीबारी जारी है.
मंडला में दो महिला नक्सली ढेर
बताया जा रहा है कि मंडला के बिछिया थाना अंतर्गत मुंडिदादर, गन्हेरिदादर के जंगल में यह मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में हॉकफोर्स ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया है. कहा जा रहा है कि अभी यह मुठभेड़ जारी है. वहीं पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि “इस ऑपरेशन में नक्सली गतिविधियों को नियंत्रित करने वाली हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच में मुठभेड़ जारी है. हालांकि मुठभेड़ की स्पष्ट जानकारी अभी नहीं मिल पाई है, क्योंकि घने जंगलों के बीच नेटवर्क नहीं होने के कारण जानकारी सामने नहीं आ पा रही है. अभी भी एनकाउंटर जारी है.
गौरतलब है कि 9 मार्च को भी मंडला का कान्हा नेशनल पार्क के चिमटा वन परिक्षेत्र में मुठभेड़ हुई थी. जहां खबर आई थी कि हॉक फोर्स ने इस मुठभेड़ में एक नक्सली मार गिराया था. दो नक्सलियों के समर्थकों के गिरफ्तार किया था. हालांकि बाद में इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा था. कांग्रेस ने विधानसभा में इस नक्सली एनकाउंटर को फर्जी बताया था. कांग्रेस का आरोप था कि नक्सली बताकर एक मानसिक रूप से कमजोर आदिवासी को मार डाला है. कांग्रेस ने पीड़ित परिवार को 2 करोड़ मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की थी. जबकि सरकार ने जांच की बात कही थी.