मैहर : मध्यप्रदेश की पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने बुधवार को मैहर में मां शारदा के दर्शन किए. उन्होंने सपरिवार मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की.
मंदिर दर्शन के बाद राज्यमंत्री मेला परिसर स्थित मुंडन स्थल पर गईं. वहां उन्होंने अपनी नातिन श्रीजा का मुंडन संस्कार कराया. इस दौरान उनके साथ बेटा आकाश गौर और उनकी पत्नी भी मौजूद रहे. कृष्णा गौर हर नवरात्रि में मां शारदा के दर्शन के लिए मैहर आती हैं. मंत्री गौर माई के दर्शन के पश्चात धीरज पाण्डेय द्वारा की जा रही जनसेवा कार्य को देखने पहुंची. उन्होंने देखा कि कैसे आने वाला हर दर्शनार्थी माई के प्रसाद को बड़े सेवा भाव से ग्रहण करता है.
सेवा कार्य को देखकर कृष्णा गौर अपने आपको रोक नहीं पाई और दर्शनार्थियों को स्वयं खिचड़ी प्रसाद बांटने में लग गई. मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि धीरज पाण्डेय का यह कार्य अतुलनीय है किसी को हम भर पेट खाना दे सके इससे उम्दा कार्य समाज हित में दूसरा कोई हो नहीं सकता.
कार्यक्रम के बाद राज्यमंत्री राम की पोड़ी आश्रम गईं। वहां से लौटकर मैहर सर्किट हाउस में भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात का कार्यक्रम रखा गया है. राज्यमंत्री रात को रेवांचल एक्सप्रेस से भोपाल के लिए रवाना होंगी.