रायसेन जिले के सिलवानी में मंगलवार शाम को एक कार बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में बरेली से सागर मुंडन कराने जा रहे 3 लोग घायल हो गए। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बरेली ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रायसेन जिले के सिलवानी में मंगलवार शाम को एक कार बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में बरेली से सागर मुंडन कराने जा रहे 3 लोग घायल हो गए। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बरेली ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम को बरेली से सागर मुंडन कराने जा रहे जैन परिवार की कार का टायर अचानक फट गया, इसके बाद कार बेकाबू होकर पलट गई। कार में चार लोग सवार थे। इनमें 5 वर्षीय जेनिका जैन, 32 वर्षीय रचना जैन और 35 वर्षीय अनुज जैन घायल हुए।
वहीं कार में मौजूद 4 महीने का बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है। राहगीरों ने तत्काल घायलों को सिलवानी सिविल अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद परिजन घायलों को बरेली ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।