Left Banner
Right Banner

Madhya Pradesh: सीधी में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिश को मिले सुसाइड नोट

Madhya Pradesh: सीधी जिले के भुइमाड थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गैवटा का मामला सामने आया है जहां 20वर्षीय नवविवाहिता ज्योति साकेत पति अजय साकेत उम्र 20 वर्ष की घर के ही कमरे में फांसी से लटकती हुई लाश देखी गई है.

मामले के संबंध में पती अजय साकेत ने भुइमाड थाने में सूचना दी कि वो रात सरई श्टेसन रिस्तेदार को लेने जा रहा था तब पत्नी ने सरई नही जाने को कहा इसके बाद भी पति चला गया और रात्रि मे वापस आया तो देखा कि पत्नी घर के कमरे मे फासी से लटक रही है।मामले की जानकारी पुलिश को दी,जिस पर भुइमाड प्रभारी भूपेश कुमार वैश के द्वारा मामले की जांच विवेचना की जा रही है नायब तहसीलदार सोने सिंह धुर्वे भी विवेचना के लिये घटनास्थल पर पहुंचे हुए थे.

वहीं थाना प्रभारी के द्वारा पंचनामा तैयार किया गया जहां जांच के दौरान पुलिश को सुसाइड नोट मिले है, प्रभारी ने शव कुसमी लाकर मेडिकल टीम से मेडिकल कराया गया और परिजनों को शव शौप दिये है मामले पर मायके पक्ष के लोग शंका जाहिर कर रहे हैं हालांकि, सुसाइड नोट को लेकर पुलिश जांच कर रही है. वही मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही तथ्य सामने निकलकर आएंगे इसके बाद ही पुलिस अग्रिम कार्यवाही करेगी.

Advertisements
Advertisement