Uttar Pradesh: बिजनौर में सरेराह हाईवोल्टेज ड्रामा, पत्नी ने पति को जड़े थप्पड़

बिजनौर: शहर के रोडवेज चौराहे पर उस समय हंगामा मच गया जब एक महिला ने अपने पति को सरेराह पीटना शुरू कर दिया, देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई और हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, पति लगातार पत्नी से थाने चलने की गुहार लगाता रहा, लेकिन महिला का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा था.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला लगातार अपने पति को थप्पड़ मार रही थी, जबकि पति खुद को बचाने की कोशिश करता रहा, इस बीच मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों को समझा-बुझाकर थाने भेज दिया.

यह पूरा मामला थाना कोतवाली शहर क्षेत्र का बताया जा रहा है। हालांकि, इस झगड़े की असली वजह का खुलासा पुलिस की जांच के बाद ही हो सकेगा.

Advertisements