Left Banner
Right Banner

बरेली: छेड़खानी के आरोपी ऑटो चालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने लगाए आरोप

Uttar Pradesh: बरेली के सुभाष नगर क्षेत्र में छेड़छाड़ के आरोपी ने पुलिस से परेशान होकर मंगलवार देर रात रस्सी के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बुधवार को सीओ टू संदीप सिंह पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. परिजनों का आरोप है कि, पुलिस से परेशान होकर युवक ने आत्महत्या की है सीओ सेकंड ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सुभाष नगर के बदायूं रोड स्थित रामाश्रम कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय ऑटो ड्राइवर लखनपाल ने मंगलवार रात आत्महत्या कर ली उसका शव फंदे से लटका मिला। 19 मार्च को लखनपाल पर एक व्यक्ति ने छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी लखनपाल पर आरोप था कि, उसने उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। मृतक के परिजनों ने एक सुसाइड नोट भी दिखाया है जिसमें युवक ने खुद बेकसूर बताया और लिखा कि उसके खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

पोस्टमार्टम हाउस पर  मौजूद मृतक के भाई ने मामले की कार्रवाई की मांग की है उन्होने आरोप लगाया कि, पुलिस को उन्होंने पहले भी तहरीर दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई अगर कार्रवाई हुई होती तो उनका भाई आज जिंदा होता. परिजनों के हंगामे के बाद सीओ सेकंड संदीप सिंह पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे उन्होंने कहा कि, पुलिस मामले की जांच कर रही है जांच में जो भी दोषी होगा उसे पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement