श्रावस्ती में बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मुंडन समारोह में जा रहे थे परिवार के लोग, तीन की हालत गंभीर

श्रावस्ती : उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र में स्थित बौद्ध परिपथ पर एक दर्दनाक हादसा हो गया, महामाया के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार चार लोगों को टक्कर मार दी. हादसे के पश्चात चीख पुकार मच गई. चारों लोग घायल हो गए जिसमें तीन लोग की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के द्वारा तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया गया है. जहां पर तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है उनको बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

 

घटना में विकास उम्र 24 वर्ष ,उनकी पत्नी सरिता 22 वर्ष, विकास की बहन मीनाक्षी 14 वर्ष और कुंती 18 वर्ष घायल हो गए सभी लोग एक ही बाइक पर सवार होकर मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे घटना के समय माता मंदिर में दर्शन करने के बाद लालपुर खदरा में राकेश के घर की तरफ जा रहे थे दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया सूचना मिलते ही मौके पर एंबुलेंस पहुंची सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकोना ले जाया गया.

जहां पर प्राथमिक उपचार के पश्चात मीनाक्षी और विकास और कुंती की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया है. सरिता की हालत में सुधार होने पर उन्हें घर भेज दिया गया है.

Advertisements