बांके से काट डाली पति की गर्दन, दीवार पर पड़े खून के छीटें, फिर… पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आई हमीरपुर की ‘कातिल’ पत्नी की बर्बरता

यूपी के हमीरपुर में एक महिला ने आपसी विवाद में पहले तो धारदार हथियार से अपने पति की निर्मम तारीक से हत्या कर दी, फिर बेटे को फोन कर मौके पर बुलाया और उसे किसी बाहरी द्वारा इस वारदात को अंजाम दिए जाने की फर्जी कहानी बताई. इसके लिए उसने खुद को भी चोट पहुंचाई थी. पहले तो बेटे को मां की बात सच लगी लेकिन जब पुलिस ने मामले का खुलासा किया तो उसके होश उड़ गए. फिलहाल, पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच मृतक पति की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें बताया गया कि किस क्रूरता से उसकी हत्या की गई थी.

आपको बता दें कि बीते दिन हमीरपुर के मुस्करा कोतवाली क्षेत्र में अनीता नाम की महिला ने अपने पति अरविंद को बांके से काटकर मौत के घाट उतार दिया था. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि खून के छीटें दीवारों पर लगे थे. खुद अनीता के हाथ खून से सने थे. गुमराह करने के लिए उसने बताया कि बाहरी व्यक्ति घर में घुसकर दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम दे गया. हालांकि, शुरू में ही पुलिस को इस कहानी में झोल नजर आ गया. ऐसे में जब कड़ाई से अनीता से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

अनीता ने कितनी बेहरहमी से पति अरविंद की हत्या की थी इसका अंदाजा मृतक के शरीर मे मिले 13 गहरे घावों से लगाया जा सकता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, अरविंद के शरीर पर दर्जन भर से अधिक बार वार किए गए थे. मृतक के दोनों कंधों पर चार घाव, हाथों की उंगलियां कटी हुई थीं. संभावना जताई जा रही है कि अरविंद ने बचने का भरपूर प्रयास किया मगर गर्दन में तेज वार की वजह से उसकी मौत हो गई.

हत्या करने के बाद अनीता ने घड़ियाली आंसू बहाकर सभी को गुमराह करने की कोशिश की. बेटे, परिवार, पुलिस को फर्जी कहानी बताई. लेकिन कुछ ही देर बाद पुलिस की पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. क्योंकि, दिनदहाड़े कस्बे में बिना वजह किसी का कत्ल करना शुरू से पुलिस के गले नहीं उतर रहा था.

पूछताछ में अनीता ने आरोप लगाया कि वह पति की शराब पीने की लत से तंग आ चुकी थी. वारदात के दिन भी पति शराब पीकर आया था और उससे लड़ाई कर रहा था. अनीता पर हमला करने की कोशिश भी की थी. इसलिए अनीता ने गुस्से में आकर बांका (चाकू) से उसकी गर्दन काट डाली. हालांकि, इस मामले में बोलने से अनीता-अरविंद के परिजन और पड़ोसी कतरा रहे हैं.

Advertisements
Advertisement