गोण्डा: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा के बैनर तले शिक्षक और कर्मचारियों ने जिलाध्यक्ष अमर यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर उन्होंने अपनी आवाज बुलंद की.
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अमर यादव ने कहा कि 1 अप्रैल 2005 को पुरानी पेंशन व्यवस्था समाप्त कर दी गई थी, जिसे बहाल कराने के लिए पूरे देश में अटेवा द्वारा जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जा रहा है, इसी कारण इस दिन को ‘काला दिवस’ के रूप में मनाया जाता है.
विशिष्ट बीटीसी संघ के सतीश पाण्डेय और सफाई कर्मचारी संघ के राघवेन्द्र तिवारी ने कहा कि सरकार एनपीएस और यूपीएस जैसी योजनाओं के माध्यम से कर्मचारियों को गुमराह कर रही है, जबकि वे लगातार पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं, संगठन प्रभारी गौरव पाण्डेय और मृतक आश्रित शिक्षक संघ के उमेश मिश्र ने कहा कि जब तक सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती, आंदोलन जारी रहेगा.
फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सालिक राम त्रिपाठी और महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष नीतू जायसवाल ने घोषणा की कि 1 मई को सभी शिक्षक और कर्मचारी दिल्ली कूच करेंगे और जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार से पुरानी पेंशन की बहाली की मांग करेंगे.
इस प्रदर्शन में विशिष्ट बीटीसी संघ के जिलाध्यक्ष अनूप सिंह, शिवकुमार, अमीर अहमद, शिवराम शुक्ला, कुमारी सुंदरम, वीरांगना श्रीवास्तव, जगन्नाथ चौरसिया, शिव पूजन कनौजिया, विनोद यादव, दिलीप कुमार, विशाल वर्मा, शौनक शुक्ला, रामकरन यादव, अजीत कुमार, पुनीत कुमार, प्रबल कुमार, विष्णु कुमार, राम प्रकाश मिश्रा, हिमांशु शुक्ला, अब्दुल खालिक सहित सैकड़ों शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे.