सिंगरौली में सनसनी: रेलवे ट्रैक के पास बबूल के पेड़ से लटकता मिला 10 दिन पुराना शव

सिंगरौली : जिले में बरगवां थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन ट्रैक समीप बबुल के झाड़ से लटकता अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद बरगवां निरीक्षक राकेश साहू सदलबल घटनास्थल पहुंचे. बताया जा रहा है कि यह शव करीब 10 दिन पुराना है जिससे काफी तेज दुर्गंध आने लगी थी.

पुलिस ने एफएसएल टीम को इसकी सूचना दी, वहीं शव की शिनाख्त के लिए हर संभव प्रयास में जुट गई. पुलिस द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं कि यह कोई विछिप्त व्यक्ति रहा होगा जो मांग कर खाया करता होगा. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया है.

Advertisements
Advertisement