मैहर : आईजी रीवा गौरव राजपूत के सख्त निर्देशों के बाद मैहर पुलिस भी कदमताल करती नजर आई. मैहर पुलिस आज शहरी क्षेत्र में बाइक रैली के माध्यम से उन तंग गलियों में जाकर कड़ा संदेश अपराध और अपराधियों के बीच दिया कि पुलिस अब कही भी कभी भी पहुंच सकती है कोई यह न समझे कि वह तंग गलियों में बैठ कोई अपराध घटित कर सकता है.
मैहर पुलिस ने शहर की गलियों में घूमकर जनता को यह संदेश दिया कि उन्हें किसी भी अपराध या अपराधी से डरने की जरूरत नहीं. कभी भी किसी भी वक्त कही भी जनता को लगता है कि कोई अपराध घटित हो सकता है कोई अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा है तुरंत सूचित करे मैहर पुलिस अविलंब पहुंच कार्यवाही सुनिश्चित करेगी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बाइक रैली के माध्यम से पुलिस ने यह भी संदेश दिया कि प्रदेश सरकार ने धार्मिक नगरी मैहर के नगरपालिका क्षेत्र के चौबीसों वार्ड में शराब के कारोबार को प्रतिबंधित किया है. अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाई है इसलिए कही भी आपको लगे कि शराब बिक रही है तो पुलिस को सूचित करे साथ ही पुलिस ने तमाम शहरी क्षेत्र का भ्रमण कर कई संभावित ठिकानों में दबिश दी वो हिदायत दी कि अगर कोई शराब बेचते पकड़ा गया तो सख्त कार्यवाही बेचने और उपलब्ध कराने वाले दोनों पर सुनिश्चित की जाएगी.
मैहर पुलिस ने साफ शब्दों में कहा कि अवैध शराब के लिए अब इस धार्मिक नगरी में कोई जगह नहीं इसलिए कारोबारी क्षेत्र छोड़ दे या इस व्यापार को बंद करदे. मैहर पुलिस के इस अभियान से जनता जनार्दन की हौसला अफजाई तो हुई ही साथ ही अवैध कारोबारियों पर डर का माहौल पैदा हुआ है.
निश्चित ही आईजी रीवा के निर्देश मैहर में फलीभूत होते नजर आ रहे है. धार्मिक नगरी वर्षों से अवैध शराब के कारोबार का दंश झेलते आ रही है आने वाले दर्शनार्थी गाहे बगाहे इस पीड़ा को महसूस करते रहे है अगर पुलिस ऐसे ही सख्त रही तो वास्तव में धार्मिक नगरी पवित्र धाम बन जाएगी.